बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 12 अगस्त को बिलासपुर दौरे के दौरान अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी व शहीद राजीव पांडे अवार्ड प्राप्त मुकेश पुरी गोस्वामी की मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। पुरी गोस्वामी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बिलासपुर में एक मार्शल आर्ट्स एकेडमी स्थापित करने, खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को 29 अगस्त खेल दिवस पर नियुक्ति पत्र प्रदान करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार जल्द ही खिलाड़ियों के लिए नौकरी सुनिश्चित करेगी।
गोस्वामी ने मुख्यमंत्री को बताया कि कई उत्कृष्ट खिलाड़ी पिछले 8 से 10 वर्षों से नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 29 अगस्त को खेल दिवस से पहले खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार नौकरी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी।
मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन और स्टैंययरस फाउंडेशन ने छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने और खेल आयोजनों के लिए मुख्यमंत्री से प्रशंसा और शुभकामनाएं प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने दिल्ली यूथ गेम्स में 3 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक जीतकर कुल 18 पदक लाने के लिए संस्था और खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर खेल अधिकारी ए. एक्का और खेलो इंडिया के पदक विजेता खिलाड़ी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री को 29 अगस्त को बिलासपुर मैराथन दौड़ और यूथ गेम्स में मुख्य अतिथि के रूप में आने का निमंत्रण भी दिया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार
किया।