कालेज चलो अभियान के तहत छात्राओं को दी गई उच्च शिक्षा की जानकारी
सिहोरा व खितौला के विद्यालयों में किया गया मार्गदर्शन कार्यक्रम
सिहोरा
कालेज चलो अभियान के अंतर्गत मंगलवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा में कक्षा 12वीं की छात्राओं को स्नातक स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया, विषय चयन एवं महाविद्यालयों की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर छात्राओं को भविष्य की पढ़ाई से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया गया, जिससे वे सही निर्णय ले सकें।
कालेज चलो अभियान दल में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. संदीप कुर्मी, अमित साहू एवं सतीश पटेल शामिल रहे। शिक्षकों ने छात्राओं को स्नातक पाठ्यक्रमों की उपयोगिता, करियर संभावनाओं और प्रवेश से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी।
इसी क्रम में शासकीय यशोदा बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खितौला में भी कालेज चलो अभियान के तहत भ्रमण किया गया। यहां अभियान दल के रूप में डॉ. के. पी. रजक एवं डॉ. जय प्रकाश पांडेय ने छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए महाविद्यालयीन अध्ययन से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जोड़ना है।