हिरण नदी के तट पर आस्था की डुबकी, ऐतिहासिक सतधारा मेले की शुरुआत आज से
सिहोरा।
मकर संक्रांति के पावन पर्व के साथ सिहोरा अंचल के ऐतिहासिक सतधारा मेले की शुरुआत बुधवार से हो रही है। हिरण नदी के तट पर आयोजित होने वाला यह मेला 14 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगा। जनपद पंचायत द्वारा आयोजित इस 15 दिवसीय मेले को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मेले के शुभारंभ के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिरण नदी में आस्था की डुबकी लगाएंगे। वहीं व्यापारियों में भी मेले को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
करीब 17 एकड़ क्षेत्र में लगने वाले इस मेले में मनिहारी, लकड़ी, पत्थर तथा खाने-पीने की वस्तुओं की दुकानें सजेंगी। लकड़ी और लोहे से बनी कलात्मक वस्तुओं के लिए सतधारा मेला पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है। तीन सौ वर्ष से अधिक पुराने इतिहास वाला यह मेला हर वर्ष जनपद पंचायत प्रशासन द्वारा आयोजित किया जाता है।
इधर मकर संक्रांति के अवसर पर मझौली तहसील की ग्राम पंचायत गांधीगंज (गंजताल) में भी आज से दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। सरपंच परमानंद प्रजापति के अनुसार मेले में आसपास के एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग शामिल होंगे। गोंड कालीन भगवान शंकर के प्रसिद्ध मंदिर और तालाब में स्नान के बाद श्रद्धालु मेले का आनंद उठाएंगे।