जशपुर। ‘‘एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत् वन विभाग के सहयोग से पिरामल स्वा़स्थ्य टीम द्वारा जशपुर विकासखंड के परंपरागत उपचार कर्ता वैद्यों को औषधि पौधों जामुन, आम, नीम, करंज, हर्रा, बहेरा पौधों का वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित वैद्यों को पौधों की गुणवत्ता पर जानकारी दी गई और पौधों कोलगाकर उसकी सुरक्षा करने को कहा गया। वैद्यों ने कहा कि हम अपनी स्मृति चिन्ह के रूप में यह पौधों को लगाकर सेवा करेंगे, ताकि आगामी पीढ़ी हमारे द्वारा लगाए गए पौधों को देखकर हमे याद करें इस कड़ी में पिरामल स्वास्थ्य टीम द्वारा घोलेंग एकलव्य स्कूल में भी पौधों को लगाकर छात्र-छात्राओं में पर्यावरण के प्रति प्रेम और सेवा की भावना हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर पिरामल स्वास्थ्य से संतोष सोन, जिला प्रमुख, गांधी फैलो प्रसंन जित, रोशनी, रिकेश एवं एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य दुर्गेश पाठक, शिक्षक किशन लाल, सोनाली सहित अन्य जन उपस्थित रहे।