धान खरीदी की तैयारियाँ तेज: तहसीलदार कुंजाम का औचक निरीक्षण, केंद्र प्रभारियों को तत्काल सुधार के निर्देश
किसानों की सुविधा, पारदर्शिता और उपकरणों की उपलब्धता पर सख्त निगरानी
सिहोरा।
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत से पहले तहसीलदार सिहोरा रूपेश्वरी कुंजाम ने मंगलवार को खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत परखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसानों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
तहसीलदार कुंजाम ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मंझगवां के राधे-राधे वेयरहाउस, फनवानी समिति के शिव शक्ति वेयरहाउस टिकरिया और कछपुरा समिति के पुष्पराज वेयरहाउस जुझारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने केंद्र प्रभारियों को खरीदी से पहले सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
तहसीलदार ने केंद्रों पर छाया, पेयजल, बैठने की व्यवस्था और शौचालय जैसी सुविधाएँ अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने को कहा। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने धान खरीदी की 100% वीडियोग्राफी और किसानों का कंट्रोल रूम से शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के निर्देश दिए। साथ ही बिचौलियों व कोचियों का धान केंद्र में न आने देने पर सख्त निगरानी रखने को कहा।
उन्होंने तौल कांटे, बारदाना, तिरपाल, मॉइश्चर मीटर, ग्रेडर छनना, सिलाई मशीन व धागा जैसे उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और फटे बारदानों में खरीदी न करने के स्पष्ट निर्देश दिए। धान के सुरक्षित भंडारण के लिए पॉलिथीन कवर व डनेज सामग्री की व्यवस्था अनिवार्य बताई।
तहसीलदार ने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।