CG | Sat, 13 September 2025

Ad

छत्तीसगढ़ में आज हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार , सरगुजा से 2 विधायक रायपुर रवाना

17 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 123 views
छत्तीसगढ़ में आज हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार , सरगुजा से 2 विधायक रायपुर रवाना

छत्तीसगढ़ की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है क्योंकि मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अचानक राजभवन पहुंचकर राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद चर्चा है कि जल्द ही कैबिनेट विस्तार की तारीख तय हो जाएगी और तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी।

छत्तीसगढ़ की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है क्योंकि मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अचानक राजभवन पहुंचकर राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद चर्चा है कि जल्द ही कैबिनेट विस्तार की तारीख तय हो जाएगी और तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी।

सरगुजा के दो विधायक रायपुर के लिए रवाना

अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल और लुण्ड्रा से विधायक प्रबोध मिंज पहले ही रायपुर के लिए निकल चुके हैं। प्रबोध मिंज दो बार महापौर और आयोग के सदस्य रह चुके हैं, जबकि राजेश अग्रवाल ने हाल ही में पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को हराकर बड़ा राजनीतिक उलटफेर किया था।

विशेषज्ञों के अनुसार, हरियाणा की तरह छत्तीसगढ़ में भी 14 मंत्रियों का गठन हो सकता है। वर्तमान में मुख्यमंत्री सहित 13 मंत्री हैं। 90 विधायकों के संदर्भ में 15 प्रतिशत के हिसाब से लगभग 13.5 मंत्री बनाए जा सकते हैं। ऐसे में तीन नए सदस्यों को मंत्रिमंडल में शामिल करने का रास्ता साफ दिख रहा है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp