CG | Sat, 30 August 2025

Ad

अटल जी की आदमकद प्रतिमा से होगा नई राजधानी का स्वागत: बृजमोहन अग्रवाल

13 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 17 views
अटल जी की आदमकद प्रतिमा से होगा नई राजधानी का स्वागत: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर।नवा रायपुर के समग्र और तेज़ विकास के लिए सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली और कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने घोषणा की कि नवा रायपुर के एंट्री प्वाइंट सेरी खेड़ी में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जो नई राजधानी में आने वालों का स्वागत करेगी।

बैठक में सांसद अग्रवाल ने कहा कि नवा रायपुर में बसाहट बढ़ाने के लिए जनसुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता है। उन्होंने एडवाइजरी कमेटी के पुनर्गठन और उसमें जन प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नवा रायपुर के ग्रामीण अंचल के योगदान को मान देते हुए सभी गांवों के स्कूलों में स्मार्ट क्लास, स्मार्ट लैब और स्वास्थ्य केंद्रों (PHC/CHC) को हमर अस्पताल की तर्ज पर X-Ray, CT Scan जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का प्रस्ताव रखा।

जनता की सुविधा के लिए धर्मशाला, स्कूल, कॉलेज और अस्पताल हेतु भूमि आवंटन प्रक्रिया सरल बनाने, प्रमुख मार्गों (एयरपोर्ट रोड, सेरी खेड़ी, अभनपुर रोड, मंदिर हसौद रोड) पर लगे निर्माण प्रतिबंध हटाने और भूमि के मिक्स-यूज विकास मॉडल की योजना बनाने पर बल दिया। जल समस्या समाधान के लिए उन्होंने सभी सरकारी और निजी भवनों में वॉटर कंजर्वेशन और रेन वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य करने और टीला जलाशय से पाइपलाइन द्वारा पानी आपूर्ति की योजना को शीघ्र लागू करने को कहा।

पर्यटन विकास के लिए जंगल सफारी के पास ‘आइकोनिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन’ व अटल स्मारक तथा सेंध लेक को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने के निर्देश दिए ताकि पूरे प्रदेश से लोग नवा रायपुर आकर्षित हों। परिवहन सुविधा के विस्तार हेतु तीन नए रेलवे स्टेशन जून 2026 तक पूर्ण करने और 45 इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अनुपयोगी सरकारी जमीन का वैकल्पिक इस्तेमाल और प्रत्येक सेक्टर का समग्र विकास व रखरखाव योजना जरूरी है ताकि संसाधनों का दुरुपयोग न हो।

नई राजधानी में सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए सांसद अग्रवाल ने ब्रेकर लगाने, चौक-चौराहों की ऊंचाई कम करने और पर्याप्त स्ट्रीट लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही, प्रस्तावित राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) की बिल्डिंग के निर्माण में आ रही अड़चनों को तुरंत दूर कर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कहा। बैठक में विधायक इंद्र कुमार साहू, विधायक गुरु खुशवंत साहू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदन कुमार, महाप्रबंधक तकनीकी बी.आर. अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता मधुसूदन एम्प्रान, सुभाष आर्या, कमलेश वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp