रायपुर। अटल जी के पुष्पांजलि कार्यक्रम में CM साय शामिल हुए। सीएम साय ने X पोस्ट में लिखा, आज रायपुर के अटल चौक में भारत रत्न श्रद्धेय स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर नगर निगम रायपुर एवं व्यापारी संघ रायपुर द्वारा आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल हुआ।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता अटल जी का देश के उत्थान और शुचिता की राजनीति में योगदान अविस्मरणीय है। मुझे उनके सानिध्य में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनकी मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित राजनीति मुझे सदैव प्रेरणा देती रहेगी ।
इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा , खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव , रायपुर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौड़ सहित संगठन के कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।