आदर्श आचार संहिता लगते ही अफसर ने संभाला मैदान
सिहोरा-खितौला में नेताओं के झंडा बैनर और पोस्टर हटाए, अनावरण पट्टिका को पेपर से ढंका
सिहोरा
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही सोमवार को प्रशासन ने संपत्ति विरूपण की ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सिहोरा-खितौला में सरकारी और निजी बिल्डिंग में नेताओं राजनीतिक पार्टियों के लगे 273 झंडा बैनर पोस्टर हटाए। वही शासकीय कार्यालय में लगी अनावरण पट्टिका को पेपर से ढंका।
विधानसभा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लगते ही निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सिहोरा धीरेंद्र सिंह के निर्देश पर तहसीलदार शशांक दुबे, नायब तहसीलदार जयभान सिंह उइके, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह सारस खुद मैदान में उतर गए। अधिकारियों ने सिहोरा और खितौला के गली मोहल्ला और चौराहों शासकीय और निजी बिल्डिंग में लगे नेताओं, राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर को हटाने का काम शुरू करवाया।
अनावरण पट्टिका को पेपर से ढंका
शासकीय कार्यालय में लगी अनावरण पट्टिका और शिलालेखों को हटाने का काम भी दोपहर के बाद तेजी से शुरू हो गया। नगर पालिका, जनपद पंचायत के अलावा सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल के अतिरिक्त कक्षों के उद्घाटन की अनावरण पट्टिका को अमले ने पेपर चिपकाकर ढक दिया। दीवारों से उन सरकारी योजनाओं का नाम निशान मिटा दिया गया जो वोटर को प्रभावित करती हैं। संपत्ति विरूपण की कार्रवाई में नगर पालिका सिहोरा के सुशील वर्मा, रवि बर्मन, राजेश ठाकुर, इम्तियाज़ खान, सुखचैन दहिया, सुजीत पटेल, अरुण उपाध्याय, चमन श्रीवास ,राहुल, भैया जी दुबे शामिल रहे।
स्लोगन और वॉल पेंटिंग की पुताई का का कल से
दीवारों पर लिखा शासकीय योजनाओं के स्लोगन और वॉल पेंटिंग की पुताई का काम मंगलवार से नगर पालिका का अमला शुरू करेगा। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सिहोरा ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में संपत्ति विरूपण की कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी करें।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418