बिलासपुर, छत्तीसगढ़: बीएनआई (बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल) द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित 'बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला 2025' 10 जनवरी से 14 जनवरी तक साइंस कॉलेज मैदान, सीपत रोड, बिलासपुर में आयोजित होने जा रहा है।

इस वर्ष का मेला विशेष रूप से हाईटेक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। दर्शकों की सुविधा के लिए एक विशेष मोबाइल ऐप विकसित किया गया है, जिससे वे मेले की संपूर्ण जानकारी पूर्व में ही प्राप्त कर सकेंगे।

मेले में 400 से अधिक स्टॉल्स विभिन्न जोन में विभाजित किए गए हैं, जिनमें हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम, लाइफस्टाइल, शिक्षा एवं अकादमी, घरेलू उपयोगी उत्पाद, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट एवं उद्योग, पर्यटन, कम्युनिकेशन, बैंक एवं इंश्योरेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल उत्पाद शामिल हैं।

प्रमुख कंपनियों जैसे एसईसीएल, अपोलो हॉस्पिटल, डोमिनोज़, एलएंडटी, हीरो होंडा, रेनॉल्ट, वोक्सवैगन आदि अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी।

मेले के दौरान विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें उद्घाटन समारोह, साइंस मॉडल प्रतियोगिता, मिस्टर एंड मिसेज बिलासपुर कपल रैंप वॉक, युवा दिवस मैराथन, बीएनआई शार्क टैंक स्टार्टअप, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता, इंटर स्कूल ग्रुप डांस प्रतियोगिता, वॉयस ऑफ बिलासपुर एकल गायन प्रतियोगिता, योगाथन - 1008 लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार, और युवाओं के लिए रोजगार मेला शामिल हैं।

पिछले वर्ष मात्र 17 दिनों की तैयारी में सफलतापूर्वक आयोजित इस मेले की आयोजन समिति की एकजुटता सराहनीय रही थी। इस वर्ष स्वच्छता, पार्किंग, प्रवेश एवं निकास की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

बिलासपुर अंचल की जनता इस भव्य मेले के शुभारंभ का बेसब्री से इंतजार कर रही है, जो व्यापार, नवाचार, रोजगार, मनोरंजन और खान-पान के ढेरों अवसर प्रदान करेगा।

.AD