50 फीसद भी नहीं हुआ काम, विभाग का दावा जून तक हो जाएगा कम्पलीट खितौला फ्लाई ओवर का मामला: 17 माह में एक तरफ का निर्माण नहीं हो पाया पूरा, 4 माह में कैसे होगा बाकी काम सिहोरा अंचल के ढाई सौ गांवों और सिहोरा-खितौला के रहवासियों को फाटक पर लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए और इंतजार करना पडेगा। फ्लाई ओवर का काम 50 फीसद भी पूरा नहीं हुआ है, वहीं विभाग के जिम्मेदार अधिकारी यह दावा कर रहे हैं कि जून तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। 17 माह में एक फ्लाई ओवर का तरफ का काम पूरा नहीं हो पाया है। 50 फीसद काम कंस्ट्रक्शन कंपनी कितने समय में पूरा करेगी, यह देखने वाली बात होगी। चार माह में कैसे तैयार होगा फ्लाई ओवर खितौला रेलवे फाटक पर फ्लाई ओवर निर्माण का काम जून 2023 में भोपाल की प्रांजल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने षुरू किया था। 17 माह में रेलवे फाटक के एक तरफ का काम पूरा नहीं हो पाया है। लोक निर्माण विभाग (सेतु) के अधिकारियों ने लोक निर्माण मंत्री राकेष सिंह के सामने यह दावा किया था कि जून 2025 तक फ्लाई ओवर का काम पूरा हो जाएगा, लेकिन जिस गति से काम चल रहा है, उससे लगता नहीं है कि चार माह में फ्लाई ओवर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। रोज लग रहा जाम, परेषान हो रहे आम जन खितौला रेलवे फाटक पर लगातार टेªनांे के आवागमन के कारण हर आधा घंटे में गेट बंद हो जाता है। ऐसे में भारी जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। खासकर षाम के समय भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम के कारण कराह उठते हैं। खास-खास 28 करोड लागत खितौला फाटक फ्लाई ओवर की 866 मीटर लंबा और 12 मीटर है चैडाई 23 पिलर खडे होना है फ्लाई ओवर के दोनांे तरफ भोपाल की प्रांजल कंस्ट्रक्शन कर रही फ्लाई ओवर का निर्माण इनका कहना हमारी पूरी कोषिष है कि जून 2025 तक खितौला फ्लाई ओवर का काम पूरा हो जाए। एक तरफ का काम पूर्णता की ओर है, दूसरी तरह पिलर खडे हो चुके हैं, सिर्फ लेंटर का काम षेष रह गया है। प्रमोद गोंटिया, एसडीओ लोक निर्माण विभाग (सेतु)

.AD