तीन आरोपियों से 5 लाख की चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद
गोसलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अलग-अलग क्षेत्र से चुरा लेते थे दो पहिया वाहन
सिहोरा
गोसलपुर पुलिस ने संगठित चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों से पांच लाख कीमत की 9 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्र से पलक झपकते ही मोटरसाइकिल पर कर देते थे। पुलिस चोरों से और भी चोरियों को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया कि गोसलपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहे अनुज केवट (18) निवासी कुशनेर पिपरिया को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने अपने दो साथियों के नाम बताए जो क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। अनुज की निशान देही पर भुल्ले उर्फ रमेश केवट (24) निवासी कुशनेर पिपरिया और सुरेश उर्फ लुक्खा केवट (28) निवासी रामपुर गोसलपुर को अभिरक्षा में लिया।
मास्टरमाइंड के इशारे पर करते थे वाहनों की चोरी
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि गिरोह का मुख्य मास्टरमाइंड भुल्ले उर्फ उमेश केवट है। जिसके इशारे पर अनुज और सुरेश अलग-अलग स्थान से मोटरसाइकिल चोरी करते थे। आरोपियों ने भेड़ाघाट एवं गोहलपुर थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल है चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से कुल 9 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गईं। बरामद की गई मोटरसाइकिलों में नंबर प्लेट नहीं थी।
इनकी रही प्रमुख भूमिका
मोटरसाइकिल चोर गिरोह की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अर्चना सलाम प्रधान आरक्षक अजीत मिश्रा, छोटे सिंह, आर. अवधेश, रविंद्र सिंह, राहुल पटेल ऋषि की उल्लेखनीय भूमिका रही।