आपराधिक प्रवृत्ति के पारधियों के खिलाफ चार गांव में चला पुलिस का अभियान
चार थाने के पुलिस की कार्यवाई : कई लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त, 150 किलो महुआ लाहन नष्ट किया
सिहोरा
गोसलपुर थाना क्षेत्र के केवलारी, धमधा, बरनू और गांधीग्राम में अपराधिक प्रवृत्ति के पारधी लोगों के खिलाफ चार थानों की पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान बिना परिचय और मुसाफिर दर्ज कारण रह रहे अवांछित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने कई लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की साथ ही 150 किलो अवैध महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया।
गोसलपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि अब शराब और लगातार चोरी की घटनाओं के कारण संबंधित गांव का माहौल खराब हो रहा था और युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे थे। जिसको देखते हुए सिहोरा, खितौला, इंद्राना और मझौली के साथ पुलिस लाइन से पहुंचे बल द्वारा अवैध रूप से रह रहे अपराधित गतिविधियों में लिप्त पारधी समाज के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इन्हें संबंधित स्थान से दूसरी जगह जाने के निर्देश दिए।
बन रही थी अवैध कच्ची शराब महुआ लाहन किया नष्ट
पुलिस टीम ने मौके से 150 किलो महुआ लाहन को नष्ट किया, साथ ही बन रही अवश्य शराब के निर्माण को रोका। इसके अलावा कई लीटर तैयार अवैध महुआ शराब को जप्त किया। पुलिस ने तीन महिलाओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।