बिलासपुर: बिलासपुर जिले की कमान अब 2012 बैच के सरल और सहज आईएएस अधिकारी संजय अग्रवाल ने संभाल ली है। पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद उन्होंने मंथन सभाकक्ष में पत्रकारों से आत्मीय मुलाकात की। बिलासपुर से उनका रिश्ता पुराना है वे 2005 से 2008 के दौरान यहां एसडीएम रह चुके हैं। उनकी सहजता और पुराने जुड़ाव की झलक इस पहली प्रेसमीट में साफ दिखाई दी।

इस मुलाकात में पत्रकारों ने शहर और जिले की अहम चुनौतियों पर उनका ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने हर सवाल को ध्यान से सुना और उन पर अपना स्पष्ट दृष्टिकोण रखा। जल संकट और आवारा मवेशियों की समस्या पर उन्होंने विशेष चिंता जताते हुए इनके ठोस निराकरण का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए जनभागीदारी जरूरी है वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। सड़कों पर घूमते मवेशियों की समस्या से निपटने के लिए भी तत्काल कदम उठाए जाएंगे।

पर्यावरण संरक्षण को लेकर उन्होंने पौधरोपण के साथ पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना पहला कदम है उन्हें बचाना उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण। इसके लिए प्रशासन जनता और स्थानीय निकायों को मिलकर काम करना होगा।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस पहली भेंट में ही अपनी प्रभावी कार्यशैली और संवेदनशीलता का परिचय दिया। बिलासपुर से पुराने जुड़ाव के कारण उन्हें यहां की समस्याओं की गहरी समझ है जो समाधान खोजने में निश्चित तौर पर मददगार होगी। उन्होंने भविष्य में भी पत्रकारों से नियमित संवाद बनाए रखने की बात कही। उनकी पदस्थापना से जिले में नई ऊर्जा और समस्याओं के समाधान की उम्मीदें बढ़ी

हैं।

.AD