अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, साइकिल सवार की मौत सिहोरा थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे धनगवां गांव के पास की घटना सिहोरा बकरियों के लिए पत्तियां लेने जा रहे एक साइकिल सवार युवक को रविवार सुबह अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसके सिर में गंभीर चोटें आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सिहोरा पुलिस ने शव का पीएम करवाते हुए अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि ग्राम धनगवां निवासी महुआ यादव उर्फ गुड्डू (36) रोजाना की तरह बकरियों के लिए पत्तियां लेने के लिए घर से निकला था। वह नेशनल हाईवे की तरफ जा रहा था, तभी अमन ढ़ाबा के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के साथ ही महुआ सड़क पर गिरा और बुरी तरह से जख्मी हो गया। इधर घटन के बाद आरोपी वाहन चालक वाहन समेत वहां से भाग निकला। हादसे की सूचना पर पुलिस और परिजन वहां पहुंचे, लेकिन तब तक महुआ की सांसे थम चुकीं थी।

.AD