डस्ट से भरा हाइवा धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसा
मझगवां रोड पर राजा वेयर हाउस के पास की घटना : ट्रैक्टर में भारी धान बिखरी बाल-बाल चालक
सिहोरा
मझगवां रोड पर मंगलवार दोपहर राजा वेयर हाउस के पास धान से भरे ट्रैक्टर ट्राली में डस्ट लेकर आ रहा हाइवा घुस गया। हाइवा घुसने से ट्रैक्टर में लदी धान किनारे बिखर गई। वही ट्रैक्टर में बैठा चालक बाल बाल बचा। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
जानकारी के मुताबिक राजा वेयरहाउस में समर्थन मूल्य पर धान की सरकारी खरीदी चल रही है। वेयरहाउस में जगह कम होने के कारण सड़क के किनारे ट्रैक्टर ट्रालियों की लंबी लाइन लगी रहती है। मंगलवार दोपहर करीब 3 के लगभग मझगवां तरफ से आ रहा हाइवा क्रमांक एमपी 49 एच 5022 जिसमें डस्ट लोड थी। राजा वेयरहाउस के पास सड़क के किनारे खड़ी धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली में बाजू की तरफ से घुस गया। हाइवा के ट्रैक्टर ट्राली में घुसने से वह पलट गई और उसके पीछे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। ट्रैक्टर में बैठा चालक उचित कर दूसरी तरफ जा गिरा। हादसे के बाद हाईवे का चालक मौके से वाहन को छोड़कर फरार हो गया।