अज्ञात कारणों से गोशाला में लगी आग आठ मवेशी झुलसे,बरौदामाल गांव की घटना सिवनी सिवनी जिले के घंसौर थाना अंतर्गत बरौदामाल गांव में दोपहर के समय एक हादसा हो गया। जहां एक गोशाला में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे गोशाला काफी हद तक जल गई। वहीं आठ मवेशी तरह झुलस गए। जानकारी के अनुसार छोटेलाल यादव की गौशाला में सुबह के समय आग लग गई, गोशाला से आग की लपटों को आसपास के लोगो ने देखा। जिसकी सूचना पुलिस और दमकल वाहन में दी। जिसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जब तक दमकल वाहन पहुंचा तब तक गौशाला काफी जल चुकी थी। लोगो ने मवेशियों को बाहर निकाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पटवारी ने नुकसानी का आंकलन कर प्रकरण बनाया है। जांच के बाद पता चल पाएगा कि कितना नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस आगजनी की घटना का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जिस जगह यह घटना घटित हुई वहां कुछ मकान भी है यदि आग मकानों में लग जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। वहीं प्रशासन ने लोगो से अपील की है के सावधानी बरतें ताकि आगजनी की घटना से बचा जा सके।

.AD