बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में पदस्थ रहे फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ एन जॉन केम को पुलिस ने फिर से दमोह जेल भेज दिया है। आरोपी की रिमांड अवधि खत्म होने पर सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया।


इस दौरान पुलिस ने उससे विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पं राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के इलाज के साथ ही उसकी डिग्री सहित अन्य जानकारी ली है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी डिग्री का वेरिफिकेशन कराएगी।


विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के अपोलो अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत के मामले में उनके बेटे डॉ. प्रदीप शुक्ल ने शिकायत की है। जिस पर सरकंडा पुलिस ने दमोह जेल में बंद अपोलो अस्पताल के पूर्व डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाई थी।

.AD