समर्थन मुल्य पर गेहूं की खरीदी प्रारम्भ
सिहोरा
प्रदेश सरकार के निर्देश पर लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार अनेक केन्द्रों में समर्थन मुल्य पर गेहूं की खरीदी प्रारम्भ कर दी गई जिससे किसानों ने भी राहत की सांस ली है । प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती ग्राम दिनारी खम्हरिया के सावित्री देवी वेयरहाउस में अनेक किसानों की उपस्थिति में गेहूं खरीदी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राम कृष्ण पटेल,प्रमोद मिश्रा,रवि तिवारी,मनसुख पटेल ,रज्जू राजपाल,मनोज गुप्ता,विजय पटेल,दुर्गा झरिया,संदीप तिवारी वेयरहाउस संचालक आशीष वीरू शुक्ला एवं ऑपरेटर प्रभारी सर्वेयर उपस्थित थे।