CG | Sat, 18 October 2025

No Ad Available

पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारकर 6 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ा, 7,150 रुपये नकद बरामद

07 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 128 views
पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारकर 6 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ा, 7,150 रुपये नकद बरामद

बिलासपुर । पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, ग्राम नगोई में एनीकट के पास जुआ खेल रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 7,150 रुपये नकद, 52 ताश के पत्ते और अन्य सामान भी जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिछाया जाल

मामले का संक्षिप्त विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें 6 अगस्त 2025 को एक मुखबिर से सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया कि ग्राम नगोई के एनीकट के पास कुछ लोग जुए का अड्डा चला रहे हैं। सूचना मिलते ही, तखतपुर पुलिस थाने की एक टीम का गठन किया गया और तत्काल बताए गए स्थान के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ा।


गिरफ्तार आरोपियों की सूची

पुलिस ने घटनास्थल से जिन 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें से अधिकांश कोटा थाना क्षेत्र के कपसिया कला गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:


निजाम बंजारे (30 वर्ष), पिता दुर्योधन बंजारे, निवासी कपसिया कला, थाना कोटा


अजीत बंजारे (30 वर्ष), पिता संतराम बंजारे, निवासी कपसिया कला, थाना कोटा

मनीष बंजारे (28 वर्ष), पिता बहोरन लाल बंजारे, निवासी कपसिया कला, थाना कोटा

सुरेश कुमार यादव (30 वर्ष), पिता अशोक कुमार यादव, निवासी कपसिया कला, थाना कोटा

सुखचैन बंजारे (28 वर्ष), पिता छबीलाल बंजारे, निवासी कपसिया कला, थाना कोटा

मनोज साहू (25 वर्ष), पिता लीला राम साहू, निवासी जरौंधा, थाना तखतपुर

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की

जा रही है।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.