CG | Fri, 19 September 2025

Ad

Vomiting & Diarrhea In Khairagarh : खैरागढ़ में डायरिया का प्रकोप, जिम्मेदार उदासीन, दो की मौत

27 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 13 views
Vomiting & Diarrhea In Khairagarh : खैरागढ़ में डायरिया का प्रकोप, जिम्मेदार उदासीन, दो की मौत

अस्पतालों में बेड फुल, लोग लगा रहे नगर पालिका पर लापरवाही के आरोप

खैरागढ़/रायपुर। (Vomiting & Diarrhea In Khairagarh)संगीत नगरी में डायरिया का प्रकोप लगातार गहराता जा रहा है। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं,कि बीते 24 घंटों में दो लोगों की मौत हो गई। वार्ड क्रमांक 11 किल्लापारा के एक पुरुष और वार्ड क्रमांक 3 स्थित गंजीपारा की एक महिला की मौत से पूरे खैरागढ़ नगर पालिका में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रोजाना बड़ी संख्या में उल्टी-दस्त के मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं और सिविल अस्पताल के सभी बेड लगभग भर चुके हैं।गंदे पानी और जाम नालियों से हालात बदतर

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर में महीनों से नालियां जाम हैं और गलियों में गंदगी पसरी हुई है और नलों से गंदा पानी आ रहा है।। नगर पालिका को बार-बार शिकायतें की गई लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल आश्वासन ही मिला।। नागरिकों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका की इस लापरवाही का नतीजा आज महामारी के रूप में सामने आया है।

बेकाबू हालात, विधायक का दौरा, डॉक्टरों की चेतावनी

बीते दिनों खैरागढ़ की विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की थी और उन्होंने सार्वजनिक रूप से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग को लापरवाही का जिम्मेदार ठहराया था और कलेक्टर से शिकायत कर जिम्मेदार अधिकारी के ऊपर कार्यवाही की बात कही थी।


स्वास्थ्य विभाग की जनता से अपील

इधर सिविल अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ.पंकज वैष्णव ने कहा कि डायरिया का मुख्य कारण दूषित पेयजल ही है।। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे फिलहाल केवल उबला हुआ पानी पिएं और हल्का तथा घर का बना भोजन ही करें।

मौत के बाद चढ़ा सियासी पारा

विधायक प्रतिनिधि व नगर पालिका के पूर्व पार्षद व नेता प्रतिपक्ष मनराखन देवांगन ने नगर पालिका प्रशासन को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर समय रहते पानी टंकी, पाइपलाइन और नालियों की सफाई की जाती तो आज दो बेकसूर लोगों की मौत नहीं होती।।यह नगर पालिका की सीधी-सीधी लापरवाही ही है। त्योहारों का मौसम है,हालात नहीं सुधरे तो बीमारी और फैलेगी इसलिए नगर पालिका प्रशासन को अपनी लापरवाही सुधारने और मुस्तैद रहने की जरूरत है।

नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा प्रशासन अपना काम कर रहा

वहीं नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा नंद चंद्राकर ने सफाई व्यवस्था पर उठ रहे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तत्काल सफाई अभियान शुरू करने और मुनादी कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं।। मौसम और हालात विपरीत है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन अपना काम जिम्मेदारी से कर रहा है।

नगरवासी बोले, कब जागेगा प्रशासन ?

नगरवासियों का कहना है कि अब तक की कार्रवाई केवल कागजों पर सिमटी हुई ही रही है। जिला तो बन गया लेकिन जिला बनने का फायदा कुछ नहीं मिल रहा। सवाल यह है कि क्या प्रशासन बाकी इलाकों में भी डायरिया फैलने से पहले ठोस कदम उठाएगा या फिर हालात और बिगड़ने का इंतजार करेगा?


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp