पंजाब। TERROR NEWS: गणतंत्र दिवस से ठीक पहले पंजाब पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने का दावा किया है। पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े दो अलग-अलग आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इन कार्रवाइयों के दौरान पुलिस ने RDX आधारित IED, हैंड ग्रेनेड, ग्लॉक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह पूरा नेटवर्क विदेश में बैठे हैंडलर्स के इशारों पर काम कर रहा था और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर किसी बड़े हमले की साजिश रची जा रही थी।
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने जानकारी दी कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC), अमृतसर की टीम ने तरनतारन जिले के दिनेवाल गांव निवासी शरणप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर एक संभावित आतंकी हमले को समय रहते टाल दिया। पुलिस के अनुसार, शरणप्रीत के कब्जे से एक P-86 हैंड ग्रेनेड, एक 9mm ग्लॉक पिस्टल, जिंदा कारतूस और करीब 65 ग्राम मेथामफेटामीन (ICE ड्रग) बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
इसी क्रम में होशियारपुर पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर के साथ संयुक्त ऑपरेशन में BKI से जुड़े एक अन्य मॉड्यूल का खुलासा किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 2.5 किलोग्राम वजनी RDX आधारित IED, दो पिस्टल कारतूस समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। पुलिस के अनुसार यह विस्फोटक गणतंत्र दिवस के आसपास किसी लक्षित आतंकी हमले के लिए इस्तेमाल किया जाना था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिलजोत सिंह सैनी, हरमन उर्फ हैरी, अजय उर्फ मेहरा और अरशदीप सिंह उर्फ अरश कंडोला के रूप में हुई है। सभी आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इन आतंकी मॉड्यूल्स को अमेरिका में बैठे BKI हैंडलर्स संचालित कर रहे थे।
विदेशी हैंडलर्स पंजाब में दहशत फैलाने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे थे। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।
पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी और कड़ी कर दी गई है तथा किसी भी आतंकी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।