CG | Fri, 19 September 2025

Ad

तेलीबांधा काशीनगर में 3 ड्रग्स पेडलर्स गिरफ्तार, इलेक्ट्रानिक तराजू भी जब्त

16 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 23 views
तेलीबांधा काशीनगर में 3 ड्रग्स पेडलर्स गिरफ्तार, इलेक्ट्रानिक तराजू भी जब्त


रायपुर। तेलीबांधा काशीनगर में 3 ड्रग्स पेडलर्स गिरफ्तार किए गए है, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत काशीनगर स्थित मुक्ति धाम के पास 03 व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नरेश पटेल द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को हेरोईन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी करते हुये व्यक्तियों को चिन्हांकित कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अर्पित लाल मरकाम, मनीष राजपाल एवं नयन भाटिया निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास हेरोईन (चिट्टा) रखा होना पाया गया।

जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कब्जे से 6.30 ग्राम हेरोईन (चिट्टा), एक इलेक्ट्रानिक तराजू, बिक्री रकम तथा घटना में प्रयुक्त 03 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 1,20,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 516/25 धारा 21(बी), 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

अर्पित लाल मरकाम पिता दिनेश लाल मरकाम उम्र 31 साल निवासी बूढापारा शीतला भवन मार्ग पी.सी फुट के बगल आशा सदन थाना कोतवाली जिला रायपुर।

मनीष राजपाल पिता जयकुमार राजपाल उम्र 24 साल निवासी सेन्ट जोसेफ स्कुल के पास अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

�नयन भाटिया पिता राकेश भाटिया उम्र 19 साल निवासी कटोरा तालाब गली नं0 02 भाटिया बेकरी थाना सिविल लाईन रायपुर।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.