Raipur.�रायपुर। रायपुर जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक चलाए जा रहे एक डाक पार्सल वाहन ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो लोग घायल हो गए और वाहन को भारी क्षति पहुंची है। यह हादसा शनिवार 26 जुलाई को दोपहर लगभग 12:45 बजे ग्राम थनौद चौक के पास हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अर्जुन्दा निवासी एक व्यक्ति अपने बोलेरो वाहन (क्रमांक CG22 AC 0713) से परिवार सहित बल्दा कछार (जिला बलौदाबाजार) अपनी बेटी को तीज त्योहार पर लाने जा रहा था। वाहन में इंद्रसेन पटेल एवं उनके परिवार के सदस्य भी सवार थे। बोलेरो चालक स्वयं वाहन चला रहा था।
जैसे ही उनका वाहन ग्राम थनौद चौक के समीप पहुंचा, उसी दौरान नवापारा की ओर से आ रही एक लाल रंग की डाक पार्सल गाड़ी (क्रमांक CG04 J 0578) के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बोलेरो को दाहिनी ओर से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डाक वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में बोलेरो में सवार कुमारी मानसी पटेल और उमेश देवांगन को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अभनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बोलेरो वाहन के दाहिने ओर का दरवाजा और पीछे की कांच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों में बोलेरो सवार इंद्रसेन पटेल, मानसी पटेल और उमेश देवांगन शामिल हैं। परिवार से सलाह-मशविरा के बाद पीड़ित ने 27 जुलाई को आजाद चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।