रायगढ़। CG NEWS : जिले में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो जाने के बाद अटेंडर बनकर संजीवनी 108 में अस्पताल जा रहा युवक अचानक एंबुलेंस से गायब हो गया और फिर कुछ देर बाद घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी भी मौत हो गई। इस घटना के बाद आज सुबह मृतक के परिजन एवं गांव के ग्रामीण शव को थाने के सामने सड़क में रखकर जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार दशहरा देखकर घर लौट रहे बाईक सवार दो युवक आशीष राठिया और सरोज भोय, निवासी खम्हार सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गए जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे संजीवनी 108 में खम्हार गांव का ही रहने वाला युवक नरेश कुमार राठिया अटेंडर बनकर धर्मजयगढ़ सिविल अस्पताल जा रहा था। लेकिन आश्चर्य की बात यह थी कि जब एंबुलेंस अस्पताल पहुंची तो वाहन में दो शव थे अटेंडर नरेश कुमार राठिया एंबुलेंस से गायब मिला। बताया जा रहा है कि इस घटना के तकरीबन 20 से 25 मिनट बाद ही डायल 112 की टीम नरेश कुमार राठिया को लेकर अस्पताल पहुंची जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। डायल 112 के एएसआई ने बताया कि नरेश कुमार राठिया भंवरखोल गांव के पास मुख्यमार्ग में घायल अवस्था में मिला था जिसे अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
नरेश कुमार राठिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद आज खम्हार गांव के सभी ग्रामीण अपना काम काज छोड़कर भारी संख्या की तादाद में ट्रैक्टर में मृतक नरेश राठिया का शव लेकर थाने के सामने पहुंचे जहां शव को सड़क में रखकर मृतक के मौत के कारणों का निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। गांव के ग्रामीणों का कहना है कि संजीवन 108 और डायल 112 की टीम को उनके सामने बुलाकर दोनों का बयान दर्ज करके मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाये। मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिलने के पश्चात गांव के ग्रामीणों ने दोपहर डेढ़ बजे के आसपास अपना आंदोलन समाप्त किया।
धरमजयगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक नरेश कुमार राठिया अटेंडर बनकर एंबुलेंस में बैठा था और एंबुलेंस का दरवाजा अंदर- बाहर से खुलता है। ऐसे में वह गिर गया या और कोई कारण है। कैसे वह घायल मिला इसे लेकर गांव के ग्रामीण आज मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे। गांव के ग्रामीणों को जांच का आश्वासन दिया गया है।