रायपुर। SPORTS NEWS : आर के सारडा विद्यामंदिर भवन्स स्कुल में दिनांक 23 से 25 अगस्त तक भवन्स ओपन इंटर स्कूल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, आयोजन सचिव माहेश द्विवेदी ने बताया कि इस स्पर्धा में लगभग 15 स्कूलों के 60से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, इस टेनिस प्रतियोगिता में अंडर 12 एवं अंडर 16 गर्ल्स एवं बॉयज की स्पर्धा हुई। विजेताओं को छ्ग टेनिस संघ के उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिंह चौहान एवं भावन्स स्कुल के प्राचार्य डॉ अमितावा घोष ने पुरस्कृत किया, फाइनल परिणाम इस प्रकार रहे।
अंडर 12 गर्ल्स फाइनल में में शुभांगी चक्रबोरती ने आरना अग्रवाल को 7-3 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
इसी वर्ग के बॉयज फाइनल में वेद ठक्कर ने युवान्श भोजवानी को 8-1 से हराकर विजेता बने।
अंडर 16 गर्ल्स फाइनल में अराध्या सिंग ने सिद्धि चंद्रवस्कर को 7-5 से हराकर विजेता का ख़िताब जीता।
इसी वर्ग में बॉयज फाइनल में सार्थक ने विहार शरण भाटिया को 8-3 से हराकर विजेता बने, मैच रेफरी के रूप में प्रेमप्रकाश ध्रुव एवं उनकी टीम ने सराहनीय योगदान दिया