डेस्क। SPORTS NEWS : ऑल इंडिया पिकलबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में जम्मू कश्मीर पिकलबॉल एसोसिएशन द्वारा 9वीं आईपा नेशनल पिकलबॉल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन जम्मू में 26 से 28 सितंबर तक किया जा रहा है, इस नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने छतीसगढ़ की टीम आज जम्मू रवाना हुई, 12 सदस्यों की इस टीम में अंडर 14 बॉयज में वर्तमान में कई नेशनल टूर्नामेंट के विजेता आरिश आगा चौबे के साथ ही देवाशीष मांझी एवं अथर्व पांडे अपनी चुनौती पेश करेंगे। अंडर 16 में कियान कटारिया एवं अंडर 19 में तनमय पृथ्वानी खेलेंगे, ओपन मेंस केटेगरी में लुकेश नेताम, अजय नायक, प्रेमप्रकाश ध्रुव, अमन ध्रुव, पीयूष सिंह, दुलेश्वर साहू,