डेस्क। SPORTS NEWS : ओड़िशा टेनिस एसोसिएशन द्वारा साक्षी गोपाल में आयोजित ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चैंपियनशिप सीरीज अंडर 16, 18 में छत्तीसगढ़ के मो.आरिज को दोहरी सफलता मिली जब उन्होंने अंडर 16 सिंगल्स फाइनल में वेस्ट बंगाल के सय्य्द फैज़ान को 6-1,6-2 से हराकर ख़िताब जीता, अंडर 18 सिंगल्स के फाइनल में आरिज़ ने महाराष्ट्र के अर्णव चौधरी से 5-7,3-6 से हारकर उपविजेता बने, आरिज़ की इस सफलता पर छग प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा सहित सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी है।