CG | Fri, 01 August 2025

No Ad Available

सड्डू में युवक की हत्या मामले में फरार चल रहे दो सगे भाई आरोपी गिरफ्तार

28 Jul 2025 | WEENEWS DESK | 8 views
सड्डू में युवक की हत्या मामले में फरार चल रहे दो सगे भाई आरोपी गिरफ्तार


Raipur.�रायपुर।�राजधानी के थाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड्डू स्थित बैरागी डेरा में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस वारदात में फरार चल रहे दो सगे भाइयों – डाडो बैरागी और साहिल बैरागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने इस हत्या के मुख्य आरोपी अर्जुन बैरागी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पूरा मामला 24 जुलाई 2025 की रात का है, जब कटोरा तालाब निवासी भागचंद चंदवानी के पुत्र देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा की हत्या कर दी गई थी। देवेन्द्र पिछले एक साल से सड्डू स्थित बैरागी डेरा में अपनी मुंहबोली बहन के घर में रहकर फैंसी सामान और खिलौनों की बिक्री का काम करता था।

पुरानी रंजिश ने ली जान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवेन्द्र कुमार चंदवानी और अर्जुन बैरागी के बीच कुछ दिनों पूर्व ताश खेलने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें अर्जुन ने देवेन्द्र के साथ मारपीट की थी। इसी रंजिश के चलते 24 जुलाई की रात करीब 11 बजे गौरा चौरा इलाके में देवेन्द्र शराब के नशे में खड़ा था, तभी अर्जुन वहां पहुंचा। देवेन्द्र ने पुराने विवाद को लेकर अर्जुन को गाली देने लगा और कहने लगा "तूने मुझे मारा था", इसी बात से गुस्साए अर्जुन ने कमर से चाकू निकालकर देवेन्द्र के हाथ पर हमला कर दिया। हमले के दौरान अर्जुन के भाई डाडो बैरागी और साहिल बैरागी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी देवेन्द्र के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की। मारपीट के बाद तीनों आरोपी मौके से भाग निकले।

सिर पर गिराया सीमेंट पोल, मौत

हमले से आहत देवेन्द्र जब अपने घर पहुंचा तो वह गुस्से में हॉकी स्टिक लेकर अर्जुन के घर की ओर चला गया। उसी दौरान अर्जुन बैरागी अपने मकान की पहली मंजिल से बोला – "आज तुझे जान से खत्म कर दूंगा" – और फिर घर की छत से सीमेंट पोल का आधा हिस्सा उठाकर देवेन्द्र के सिर पर दे मारा। सिर में गंभीर चोट लगने से देवेन्द्र मौके पर ही बेहोश हो गया। परिजन तत्काल उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हत्या का मामला दर्ज

देवेन्द्र के पिता भागचंद चंदवानी की रिपोर्ट पर थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 365/25 दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 3(5) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया।

फरार भाइयों की गिरफ्तारी

हत्या की घटना के बाद आरोपी अर्जुन बैरागी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसके दो सगे भाई डाडो बैरागी और साहिल बैरागी घटना के बाद से फरार थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस को दोनों की मौजूदगी के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना मिली, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

डाडो बैरागी, पिता गोकुल बैरागी, उम्र 21 साल, निवासी ब्लॉक नंबर 02, रूम नंबर 16, बीएसयूपी कॉलोनी, बैरागी डेरा, सड्डू थाना विधानसभा, रायपुर।

साहिल बैरागी, पिता गोकुल बैरागी, उम्र 19 साल, निवासी ब्लॉक नंबर 02, रूम नंबर 16, बीएसयूपी कॉलोनी, बैरागी डेरा, सड्डू थाना विधानसभा, रायपुर।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp