गरियाबंद | राजिम
शिक्षक साहित्य परिषद छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आज राजिम स्थित प्रेमरत्न मैरिज पैलेस में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संस्कृति, साहित्य और शिक्षा के संगम का सशक्त उदाहरण बना, जिसमें प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए साहित्यकारों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस गरिमामयी समारोह में शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में पदस्थ सहायक शिक्षक गिरीश शर्मा को उनके निरंतर साहित्यिक साधना, शैक्षणिक नवाचार और रचनात्मक योगदान के लिए “शिक्षक साहित्य साधक सम्मान” से सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदूलाल साहू, अध्यक्ष राज्य भंडार गृह निगम ने की।
विशेष अतिथि के रूप में रोहित साहू (विधायक, राजिम विधानसभा), संतोष उपाध्याय (पूर्व विधायक), महेश यादव (अध्यक्ष नगर पालिका राजिम), श्रीमती विभा अवस्थी (प्रदेशाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा) तथा वरिष्ठ साहित्यकार विनय कुमार पाठक और मीर अली मीर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर शिक्षक साहित्य परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में छत्तीसगढ़ सहित उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तराखंड आदि राज्यों के साहित्यकारों ने सहभागिता की। समारोह में गिरीश शर्मा सहित कुल 31 शिक्षकों को शिक्षक साहित्य साधक सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजिम विशाल महाराणा, जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर, तहसीलदार मयंक अग्रवाल, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी श्याम चंद्राकर, ललित मिश्र, विवेक शर्मा, मुन्ना लाल देवदास, सागर शर्मा, पुरन लाल साहू, अनिल अवस्थी, ज्ञानेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, शिक्षक एवं साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि गिरीश शर्मा इससे पूर्व भी शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए अनेक प्रतिष्ठित सम्मानों से अलंकृत हो चुके हैं। उन्हें मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण, कोविड काल में ऑनलाइन क्लास एवं मोहल्ला क्लास हेतु राज्य स्तरीय सम्मान, जिला स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, इंदौर में भारत श्री सम्मान, अयोध्या में स्वदेश गौरव सम्मान, भोपाल में भारत भूषण सम्मान, तथा गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस पर मंच संचालन के लिए सम्मान प्राप्त हो चुका है।
शिक्षक साहित्य साधक सम्मान से सम्मानित किए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर, जिला मिशन समन्वयक शिवेश शुक्ला, सहायक परियोजना अधिकारी बुद्ध विलास सिंह, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी श्याम चंद्राकर, कृपाल पैकरा, मनोज केला, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र ध्रुव, विकासखंड स्रोत समन्वयक छन्नूलाल सिन्हा, संकुल समन्वयक दल प्रसाद साहू, संजीव साहू, परमेश्वर निर्मलकर, नितिन बखारिया, होरी लाल साहू, देवेन्द्र पांडे, दीपक सरवैया सहित अनेक शिक्षकों, अधिकारियों और शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
यह सम्मान समारोह न केवल शिक्षकों की साहित्यिक साधना को सम्मान देने का मंच बना, बल्कि शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में सतत योगदान देने वालों के प्रति समाज की कृतज्ञता का सशक्त संदेश भी लेकर आया।