CG | Fri, 19 September 2025

Ad

Rib Removal Surgery: क्या दिशा पाटनी ने सचमुच करवाया Rib Removal Surgery? जानिए हकीकत और सच्चाई

17 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 25 views
Rib Removal Surgery: क्या दिशा पाटनी ने सचमुच करवाया Rib Removal Surgery? जानिए हकीकत और सच्चाई

मुंबई। Rib Removal Surgery: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक्ट्रेस दिशा पाटनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर कहा जा रहा है कि उन्होंने रिब रिमूवल सर्जरी (Rib Removal Surgery) करवाई है और अपनी पसलियां निकलवा दी हैं ताकि उनकी कमर बेहद पतली दिखे।

लेकिन हकीकत कुछ और है। दरअसल, वायरल वीडियो को एडिट कर दिशा की कमर को जरूरत से ज्यादा पतला दिखाया गया है। कई जगह वीडियो में बैकग्राउंड की दीवार और पोल भी टेढ़े दिखाई देते हैं, जो साफ संकेत है कि वीडियो फिल्टर और एडिटिंग ऐप से बदला गया है। दिशा की तरफ से इस सर्जरी पर किसी तरह का बयान नहीं आया है, यानी यह दावा फेक और भ्रामक है।


 क्या है Rib Removal Surgery?

  • इस सर्जरी में शरीर की 11वीं और 12वीं पसलियां (Floating Ribs) हटाई जाती हैं।
  • ऐसा करने से कमर पतली और बॉडी “आवरग्लास फिगर” जैसी दिख सकती है।
  • यह सिर्फ कॉस्मेटिक प्रक्रिया है, वेट लॉस से इसका कोई संबंध नहीं है।

 क्यों है खतरनाक?

डॉक्टर इस सर्जरी को सेफ नहीं मानते। इससे हो सकते हैं:

  • किडनी, लिवर और फेफड़ों को नुकसान
  • लगातार दर्द और नर्व डैमेज
  • इंफेक्शन और सांस लेने में दिक्कत
  • हीलिंग धीमी होना और परमानेंट स्कार्स

यही वजह है कि डॉक्टर इसे सिर्फ मेडिकल कंडीशन में ही करने की सलाह देते हैं, कॉस्मेटिक वजह से नहीं।


 सर्जरी की लागत

इस तरह की सर्जरी कराने में लगभग 10 से 20 लाख रुपये खर्च आ सकता है। अलग-अलग देशों में इसकी कीमत बदल सकती है।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.