मुंबई। Rib Removal Surgery: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक्ट्रेस दिशा पाटनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर कहा जा रहा है कि उन्होंने रिब रिमूवल सर्जरी (Rib Removal Surgery) करवाई है और अपनी पसलियां निकलवा दी हैं ताकि उनकी कमर बेहद पतली दिखे।
लेकिन हकीकत कुछ और है। दरअसल, वायरल वीडियो को एडिट कर दिशा की कमर को जरूरत से ज्यादा पतला दिखाया गया है। कई जगह वीडियो में बैकग्राउंड की दीवार और पोल भी टेढ़े दिखाई देते हैं, जो साफ संकेत है कि वीडियो फिल्टर और एडिटिंग ऐप से बदला गया है। दिशा की तरफ से इस सर्जरी पर किसी तरह का बयान नहीं आया है, यानी यह दावा फेक और भ्रामक है।
डॉक्टर इस सर्जरी को सेफ नहीं मानते। इससे हो सकते हैं:
यही वजह है कि डॉक्टर इसे सिर्फ मेडिकल कंडीशन में ही करने की सलाह देते हैं, कॉस्मेटिक वजह से नहीं।
इस तरह की सर्जरी कराने में लगभग 10 से 20 लाख रुपये खर्च आ सकता है। अलग-अलग देशों में इसकी कीमत बदल सकती है।