CG | Wed, 28 January 2026

No Ad Available

Republic Day Police Awards : गृह मंत्रालय ने की पदकों की घोषणा, छत्तीसगढ़ से IG रामगोपाल गर्ग, SSP शशि मोहन सिंह सहित इन 10 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा पदक

25 Jan 2026 | JAY SHANKAR PANDEY | 16 views
Republic Day Police Awards : गृह मंत्रालय ने की पदकों की घोषणा, छत्तीसगढ़ से IG रामगोपाल गर्ग, SSP शशि मोहन सिंह सहित इन 10 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा पदक

 Republic Day Police Awards : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अफसरों को दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पदकों की घोषणा कर दी गई है। इस साल छत्तीसगढ़ के 11 पुलिस अफसरों को उनके उत्कृष्ट और सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है।

छत्तीसगढ़ से रामअवतार सिंह राजपूत को प्रेसिडेंट मेडल से नवाजा गया है। वे वर्तमान में एएसआई के पद पर पदस्थ हैं। लंबे समय से अनुशासित सेवा और कर्तव्यनिष्ठ कार्य के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है। वहीं, इस बार किसी भी पुलिसकर्मी को वीरता पदक नहीं मिला है।

इसके अलावा राज्य के 10 सीनियर और युवा पुलिस अफसरों को सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया है। इनमें वरिष्ठ आईजी से लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक और कमांडेंट स्तर के अधिकारी शामिल हैं।


छत्तीसगढ़ के 10 पुलिस अधिकारियों को कल पुरस्कार मिलेगा

जिन पुलिस अधिकारियों को सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कार मिलेगा उनमें आईजी राम गोपाल गर्ग, एसएसपी शशि मोहन सिंह,एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा,राजश्री मिश्रा, एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल,मनीषा ठाकुर ,तारकेश्वर पटेल, डीएसपी उनेजा खातून, जयलाल मरकाम और हजारीलाल साहू सम्मानित होंगे ।

 

JAY SHANKAR PANDEY
JAY SHANKAR PANDEY

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.