Republic Day 2026 parade at Wagah border: 26 जनवरी 2026 को देशभर में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और गर्व के साथ मनाया जाएगा और अगर आप इस राष्ट्रीय पर्व को सचमुच यादगार बनाना चाहते हैं, तो पंजाब के अमृतसर से करीब 30 किलोमीटर दूर अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाली ऐतिहासिक बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का हिस्सा बन सकते हैं।
वाघा बॉर्डर पर हर शाम होने वाला यह समारोह देशभक्ति, जोश, अनुशासन और सैन्य परंपराओं का अनोखा संगम होता है, लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर इसका उत्साह और भी कई गुना बढ़ जाता है, जब हजारों देशभक्त दर्शक भारत माता के जयघोष के साथ सीमा पर मौजूद जवानों का हौसला बढ़ाते नजर आते हैं।
इस सेरेमनी की शुरुआत वर्ष 1959 में हुई थी, जिसमें भारत की सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पाकिस्तान रेंजर्स एक साथ झंडा उतारते हैं और बेहद अनुशासित ड्रिल का प्रदर्शन करते हैं, जो दुनियाभर में अपनी अलग पहचान रखता है।
सेरेमनी का समय और शेड्यूल
वाघा बॉर्डर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आमतौर पर सूर्यास्त से करीब 45 मिनट पहले शुरू होती है, यानी लगभग शाम 4:15 बजे, और यह कार्यक्रम करीब 45 से 60 मिनट तक चलता है। गणतंत्र दिवस पर यहां भारी भीड़ उमड़ती है, इसलिए बेहतर सीट पाने के लिए दोपहर 3 बजे तक पहुंचना बेहद जरूरी माना जाता है। गेट सुबह से ही खुल जाते हैं, लेकिन बैठने की व्यवस्था पूरी तरह पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होती है।
टिकट और एंट्री की जानकारी
इस समारोह की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी तरह का टिकट नहीं लगता, यानी एंट्री पूरी तरह मुफ्त होती है। हालांकि 26 जनवरी के दिन भीड़ बहुत ज्यादा होती है, इसलिए समय से पहले पहुंचना जरूरी है। विदेशी पर्यटकों को पासपोर्ट दिखाने पर अलग लाइन से एंट्री मिल सकती है, जिससे उन्हें जल्दी प्रवेश मिल जाता है। अगर आप अमृतसर से गाइडेड टूर लेते हैं, तो ट्रांसपोर्ट और टाइमिंग की चिंता भी नहीं रहती।
वाघा बॉर्डर कैसे पहुंचें?
अमृतसर से वाघा बॉर्डर पहुंचने के लिए टैक्सी सबसे आसान और सुविधाजनक विकल्प है, जिसका किराया आमतौर पर 750 से 1500 रुपये के बीच होता है। इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट बसें भी उपलब्ध हैं, जो सस्ती जरूर होती हैं लेकिन गणतंत्र दिवस पर इनमें काफी भीड़ रहती है। कई होटल और ट्रैवल एजेंसियां 26 जनवरी के लिए खास रिपब्लिक डे टूर पैकेज भी ऑफर करती हैं, जिनमें ट्रांसपोर्ट और गाइड की सुविधा शामिल होती है।
सुरक्षा और जरूरी सावधानियां
वाघा बॉर्डर पहुंचते ही कड़ी सुरक्षा जांच की जाती है। यहां किसी भी तरह का बैग, पावर बैंक, लाइटर, नुकीली चीजें, छाता या अन्य प्रतिबंधित सामान ले जाना मना है। केवल मोबाइल फोन, कैमरा, वैध पहचान पत्र और पानी की बोतल ले जाने की अनुमति होती है। सुरक्षा नियमों का पालन न करने पर एंट्री से रोका जा सकता है।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
गणतंत्र दिवस के मौके पर लंबे समय तक बैठना और खड़े रहना पड़ सकता है, इसलिए आरामदायक कपड़े और जूते पहनकर जाएं। धूप से बचाव के लिए कैप या हैट रखें और अपने साथ पर्याप्त पानी जरूर रखें। जल्दी पहुंचने से आपको बेहतर सीट और सेरेमनी का साफ नजारा देखने का मौका मिल सकता है। कुल मिलाकर, अगर आप 26 जनवरी 2026 को देशभक्ति के जज्बे को करीब से महसूस करना चाहते हैं, तो वाघा बॉर्डर की बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आपके लिए एक यादगार और गर्व से भरा अनुभव साबित हो सकती है।