CG | Thu, 29 January 2026

No Ad Available

RAIPUR NEWS : रायपुर में रात के समय में बहार घूमने वाले हो जाए सावधान, संदिग्धों पर पुलिस कर रही कार्रवाई

29 Jan 2026 | JAY SHANKAR PANDEY | 12 views
RAIPUR NEWS : रायपुर में रात के समय में बहार घूमने वाले हो जाए सावधान, संदिग्धों पर पुलिस कर रही कार्रवाई

रायपुर। RAIPUR NEWS : पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस कमिश्नरेट ने 28-29 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात्रि सघन गश्त की। कमिश्नर ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अपराधों को घटित होने से पूर्व रोकने और रात्रि गश्त को मुस्तैदी से करने के निर्देश दिए थे।

गश्त के दौरान पुलिस उपायुक्त (वेस्ट जोन) संदीप पटेल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट जोन) राहुल देव शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली दीपक मिश्रा के नेतृत्व में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में टीमों ने अभियान चलाया।

इस दौरान सिविल लाइन क्षेत्र में अड्डेबाजी और संदिग्ध रूप से घूम रहे 23 व्यक्तियों को पकड़ा गया। इनके कब्जे से 03 चाकू और 01 तलवार बरामद की गई। थाना सिविल लाइन में इनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

साथ ही, आजाद चौक, बस स्टैंड, रजबंधा मैदान और बोरियाखुर्द कॉलोनी क्षेत्रों में मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की गई। गश्त में गुण्डा बदमाश, निगरानी में रहने वाले अपराधी और लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अन्य तत्वों की भी सघन चेकिंग की गई। पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की नियमित गश्त से शहर में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी और आम जनता सुरक्षित महसूस कर सकेगी।


JAY SHANKAR PANDEY
JAY SHANKAR PANDEY

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.