डेस्क। RAIPUR NEWS : राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र स्थित सोनडोंगरी तालाब में शुक्रवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और सड़क पर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित लोगों के प्रदर्शन और सड़क जाम की वजह से पूरे इलाके में यातायात प्रभावित हुआ।
उनका कहना है कि रेस्क्यू टीम ने देर से ऑपरेशन चलाया, जिससे युवक की जान नहीं बच सकी।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक तालाब में नहाने गया था। इसी दौरान अचानक वह पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने यह दृश्य देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे तक युवक को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान तालाब में युवक का शव पानी में तैरते हुए पाया गया। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। इस घटना के बाद सोनडोंगरी इलाके में तनाव फैल गया और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए। लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और घटना के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया। पुलिस की टीम मौके पर पहुँचकर स्थिति को काबू में करने का प्रयास करती रही। इस दौरान 3 घंटे तक हाइवे पर लंबा जाम लगा रहा, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि युवक की मौत हादसे के कारण हुई है और इस मामले में किसी अपराध की आशंका नहीं है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से कहा कि तालाब क्षेत्र में सुरक्षा उपायों की कमी है।
लोगों का कहना है कि यदि तालाब के चारों ओर उचित चेतावनी और सुरक्षा व्यवस्था होती तो यह हादसा टाला जा सकता था। पुलिस ने इस बाबत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू करने की बात कही है। सोनडोंगरी क्षेत्र में तालाब आसपास के लोग अक्सर सुबह और शाम के समय नहाने या मछली पकड़ने आते हैं। ऐसे में इस तरह के हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस को इलाके में सुरक्षा उपाय बढ़ाने की आवश्यकता महसूस हो रही है।