CG | Thu, 09 October 2025

No Ad Available

Raipur Crime : युवक पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, कट्टा और कारतूस जब्त 

20 Sep 2025 | WEENEWS DESK | 26 views
Raipur Crime : युवक पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, कट्टा और कारतूस जब्त 

रायपुर। Raipur Crime : राजधानी रायपुर में एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों ने युवक के सिर पर लोहे के पाइप से हमला किया था। ये पूरा विवाद गाली-गलौज को लेकर हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कट्टा और कारतूस बरामद किया है। घटना अमानाका थाना क्षेत्र का है।

आमानाका पुलिस ने CCTV कैमरे की मदद से आरोपी सोहेल राणा एवं दिलशाद अंसारी की पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना की रात्रि घटना स्थल पर उनका आमना-सामना अजय साहू एवं उसके दोस्तों के साथ हुआ। फिर आपस में गाली गलौज के बाद एक-दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान आरोपी अपने पास रखें देशी कट्टा को निकालकर डरा धमका रहे थे, जिससे अजय साहू के दोस्त वहां से भाग गये। आरोपी के पास रखें लोहे के पाईप से हत्या करने की नियत से अजय साहू के सिर पर मारकर प्राणघातक चोट पहुंचाये एवं भाग गये। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में लोहे का पाईप, 1 नग देशी कट्टा, 2 नग जिंदा कारतूस और मोटर सायकल जब्त कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.