रायपुर। Raipur : राजधानी रायपुर स्थित शासकीय दू.ब. महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 06 अक्टूबर 2025 को राज्य स्तरीय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे आई ए एस डॉ गौरव कुमार सिंह (कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर छत्तीसगढ़ शासन) उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप मे आयोजित महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल, डॉ. रूपेंद्र चौहान खेल समन्वयक उच्च शिक्षा विभाग एवं पर्यवेक्षक के रूप मे डॉ सुरेश पवार उपस्थित रहे।
साथ ही साथ डॉ रामानंद यदु, डॉ. प्रमोद मेने, डॉ. प्रकाश बैद्य, वीरेंद्र जांगड़े एवं विभिन्न 11 सेक्टर से आए क्रीड़ाधिकारी व कोच उपस्थित रहे। कलेक्टर सर ने खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया एवं प्राचार्य मैडम ने खिलाड़ियों को अच्छे खेल प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया एवं खेल को खेल भावना से खेलने हेतु मार्गदर्शन दिया। इस प्रतियोगिता में कुल 11 सेक्टर के कुल 154 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के प्रथम सेमीफाइनल मैच रायपुर सेक्टर एवं बिलासपुर सेक्टर के बीच हुआ जिसमें बिलासपुर सेक्टर 29-24 के स्कोर से विजेता रही । द्वितीय सेमीफाइनल मैच राजनांदगांव सेक्टर एवं कोरबा सेक्टर के बीच हुआ जिसमें कोरबा सेक्टर 40-25 के स्कोर से विजेता रही। फाइनल मैच कोरबा सेक्टर एवं बिलासपुर सेक्टर के बीच हुआ जिसमें कोरबा सेक्टर 29-26 के संघर्ष पूर्ण मुकाबले में विजेता रही।
इस प्रतियोगिता द्वारा प रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की टीम का गठन किया गया। जो सी वी रमन विश्वविद्यालय बिलासपुर में आयोजित होने वाले अन्तर विश्वविद्यालयीन कबड्डी ( महिला) प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. कर्मिष्ठ शंभरकर द्वारा किया गया।