CG | Thu, 31 July 2025

No Ad Available

प्रोजेक्ट धड़कन के तहत दूसरे दिन केंद्रीय विद्यालय-2 में 257 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई

30 Jul 2025 | WEENEWS DESK | 8 views
प्रोजेक्ट धड़कन के तहत दूसरे दिन केंद्रीय विद्यालय-2 में 257 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की एक और नवाचार पहल " प्रोजेक्ट धड़कन" के तहत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 रायपुर में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों की हृदय रोग से संबंधित जांच की गई। आज 30 जुलाई को विद्यालय में 256 विद्यार्थियों का स्क्रीनिंग किया गया, जिसमें 132 छात्र एवं 124 छात्राएं शामिल हैं। जिसमे 3 विद्यार्थी को चिन्हित किया गया, जिनको विशेष परीक्षण के लिए श्री सत्य साई हॉस्पिटल नवा रायपुर भेजाI गया।


इस योजना के माध्यम से सभी बच्चो के हृदय की जांच की जाएगी और कुछ कमी पाए जाने पर श्री सत्य साई हॉस्पिटल नवा रायपुर में ईलाज किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनबाड़ी और शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की प्रारंभिक पहचान और निशुल्क इलाज सुनिश्चित करना है। तेज धड़कन, वजन न बढ़ना, शरीर में नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में परेशानी, स्तनपान के समय पसीना आना आदि लक्षणों के आधार पर बच्चों की जांच की जा रही है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp