CG | Thu, 22 January 2026

No Ad Available

प्रेस क्लब के अधूरे काम पर नई टीम नाराज, कमिश्नर को साथ ले जाकर दिखाया हाल, 15 दिन में निर्माण कार्य पूरा कराने रखी बात

30 Dec 2025 | JAY SHANKAR PANDEY | 259 views
प्रेस क्लब के अधूरे काम पर नई टीम नाराज, कमिश्नर को साथ ले जाकर दिखाया हाल, 15 दिन में निर्माण कार्य पूरा कराने रखी बात

बिलासपुर। प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पद संभालते ही पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सक्रियता दिखाई है। अध्यक्ष अजीत मिश्रा और उनकी टीम आज निर्माणाधीन प्रेस क्लब भवन का जायजा लेने पहुंची। टीम के साथ नगर निगम के नए कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे भी मौजूद रहे। भवन की बदहाली और महीनों से बंद पड़े काम को देख पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई और कमिश्नर से कहा कि 15 दिन के भीतर मरम्मत का काम पूरा कर भवन पत्रकारों को सौंप दिया जाए।

काफी समय से प्रेस क्लब भवन का काम अधूरा पड़ा है, जिससे पत्रकारों को बैठने और काम करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। अध्यक्ष अजीत मिश्रा, उपाध्यक्ष विजय क्रांति तिवारी, सचिव संदीप करिहार और कोषाध्यक्ष किशोर सिंह ने मौके पर ही कमिश्नर को बताया कि भवन की सुविधा न होने से पत्रकारों को खबरें लिखने और आपस में चर्चा करने के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि पत्रकारों के हितों को देखते हुए इस काम में अब और देरी न की जाए।



न बैठने की जगह, न काम करने का ठिकाना


अजीत मिश्रा ने बताया कि प्रेस क्लब का कामकाज ठप होने से शहर के पत्रकारों को भारी परेशानी हो रही है। पत्रकारों के पास कोई ऐसा साझा ठिकाना नहीं बचा है जहां बैठकर वे अपनी खबरें भेज सकें या किसी जरूरी मुद्दे पर चर्चा कर सकें। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रेस क्लब को जल्द से जल्द व्यवस्थित कार्यस्थल के रूप में तैयार किया जाना चाहिए।


कमिश्नर सर्वे ने माना, काम में लाएंगे तेजी


मौके पर पहुंचे निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने पूरी बिल्डिंग का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने माना कि काम की रफ्तार धीमी है और इसे जल्द पूरा करने की जरूरत है। प्रकाश कुमार सर्वे ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं ताकि रेनोवेशन का काम फटाफट खत्म हो सके। इस दौरान कार्यकारिणी सदस्य कैलाश यादव भी टीम के साथ मौजूद रहे।

JAY SHANKAR PANDEY
JAY SHANKAR PANDEY

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.