कवर्धा। कवर्धा में आजादी के जश्न के दौरान बच्चों के बीच मारपीट हो गई। कक्षा सातवीं-आठवीं पढ़ने वाले बच्चे कुर्सी पर बैठना चाहते थे l कुर्सी नहीं मिलने कारण 2 गुटों में लड़ाई हो गई l घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह ढीशूम-ढीशूम कवर्धा से आया है…
जिले में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में खुलेआम मारपीट।
अपने होम टाउन में कुछ तो ध्यान दीजिए होम मिनिस्टर साहब।#Chhatishgarh pic.twitter.com/Jr7wXz0JXB
— Jaydas Manikpuri (@JayManikpuri2) August 15, 2025
यह भी पढ़े
बता दें प्रदेशभर में स्वतंत्रता दिवस का उत्साह दिखा। पहली बार रायपुर, दुर्ग, कांकेर और कोंडागांव के मस्जिदों में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग बोले- पहले दरगाह में ध्वजारोहण किया करते थे इस बार मस्जिद में मौका मिला। यह हमारे लिए गर्व की बात है। गरियाबंद में बारिश के बीच स्वतंत्रता दिवस मना। देवभोग में छात्रों ने ध्वजारोहण के बाद प्रभात फेरी निकाली।