रायपुर। राजधानी में एक बार फिर चोरों ने पुलिस गश्त को चुनौती देते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंडरी एक्सप्रेसवे के पास स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में घटित हुई, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोर आधी रात के करीब कॉम्प्लेक्स में दाखिल हुए और उन्होंने शटर व ताले को तोड़कर दो दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने इन दुकानों से लैपटॉप, सीपीयू, मोबाइल फोन, घड़ियां और नगदी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिया। अनुमान है कि चोरी गए सामान की कुल कीमत लाखों रुपये में है।
वारदात की जानकारी सुबह दुकान खोलने पहुंचे व्यापारियों को हुई, जिन्होंने तुरंत देवेंद्र नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आसपास के इलाकों में चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। इस घटना ने राजधानी में रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस स्थान पर यह चोरी हुई, वह पंडरी जैसे भीड़भाड़ और संवेदनशील क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इसके बावजूद चोर आसानी से चोरी कर फरार हो गए। देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्यवसायियों ने पुलिस से क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।