नई दिल्ली। PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (23 अगस्त 2025) को देश को तकनीकी मोर्चे पर बड़ी सौगात दी। उन्होंने घोषणा की कि भारत में निर्मित पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप इस साल के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगा।
“भारत ने गंवाया था मौका, अब हालात बदले हैं”
इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025 में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत 50-60 साल पहले ही सेमीकंडक्टर निर्माण शुरू कर सकता था, लेकिन उस वक्त अवसर खो दिया गया। उन्होंने कहा – “आज हमने हालात बदल दिए हैं। भारत में सेमीकंडक्टर फैक्ट्रियां लगनी शुरू हो चुकी हैं और पहला स्वदेशी चिप इसी साल उपलब्ध होगा।”
6जी नेटवर्क पर तेजी से काम
प्रधानमंत्री मोदी ने टेलीकॉम सेक्टर पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सरकार मेड इन इंडिया 6जी नेटवर्क विकसित करने पर जोर दे रही है ताकि भारत तकनीकी विकास में वैश्विक स्तर पर बराबरी कर सके।
भारत बनेगा ईवी निर्यातक शक्ति
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत अब इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) एक्सपोर्ट के क्षेत्र में भी बड़ी ताकत बनने जा रहा है। जल्द ही भारत दुनिया के 100 देशों में इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात करेगा। इसके लिए 26 अगस्त को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा।
अर्थव्यवस्था पर पीएम मोदी का आत्मविश्वास
देश की अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत “रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म” के मंत्र पर चल रहा है। उन्होंने कहा – “हम वैसे लोग नहीं हैं, जो ठहरे पानी में कंकड़ फेंकते हैं। हम वो लोग हैं, जो तेज बहती धारा को भी मोड़ सकते हैं।”