CG | Fri, 19 September 2025

Ad

Parcel Bomb Conspiracy Exposed : प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने सनकी आशिक ने रची खतरनाक साजिश

17 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 27 views
Parcel Bomb Conspiracy Exposed : प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने सनकी आशिक ने रची खतरनाक साजिश

0 केसीजी: स्पीकर में छीपा कर रखा था जिलेटिन की छड़ें, डिटोनेटर और तारों का जाल, सात गिरफ्तार

खैरागढ़ (Parcel Bomb Conspiracy Exposed)जिले के गंडई थाना क्षेत्र में प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने एक सनकी आशिक ने खतरनाक साजिश रची, पुलिस ने शनिवार को एक सनसनीखेज़ मामले का खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामूली सा दिखने वाला एक होम थिएटर, स्पीकर दरअसल भयानक विस्फोटकों से लैस था। उसमें करीब दो किलो जिलेटिन छिपाकर पार्सल बम तैयार किया गया था। मामला तब सामने आया है, जब गंडई निवासी अफसर खान के पास पार्सल का पैकेट पहुंचा। असामान्य रूप से भारी होने और पावर पिन टूटा देखने पर अफसर को शक हुआ। पेशे से इलेक्ट्रिशियन होने के कारण उसने सावधानी से पार्सल खोला तो उसके होश उड़ गए।


स्पीकर के भीतर जिलेटिन की छड़ें, डिटोनेटर और तारों का जाल छिपा था। पुलिस और बम निरोधक दस्ता तत्काल मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके को सील कर दिया बम की आशंका को भांपते हुए, तत्काल बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंची। जांच में स्पष्ट हुआ कि जैसे ही स्पीकर बिजली से जोड़ा जाता, करंट सीधे डिटोनेटर तक पहुंचकर बड़ा धमाका कर देता। विस्फोट की स्थिति में स्पीकर का आवरण घातक छर्रों में बदल जाता।

पुलिस के सामने आया मास्टरमाइंड

विनय वर्मा ने इंटरनेट से ट्यूटोरियल देखकर आईईडी तैयार किया था। उसका मकसद अपनी पूर्व प्रेमिका के पति अफसर खान की हत्या करना था।। विनय इस साजिश में अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथ कई दोस्त भी इस साजिश में शामिल थे। पुलिस के मुताबिक किसी ने विस्फोटकों के लिए पैसों का इंतजाम किया, किसी ने जिलेटिन सप्लाई किया, तो किसी ने फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो तैयार कराया।


जिलेटिन दुर्ग जिले की खदानों से हासिल

जांच में खुलासा हुआ कि बम में इस्तेमाल जिलेटिन दुर्ग जिले की खदानों से अवैध रूप से लाया गया था। पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से 60 जिलेटिन स्टिक और दो डिटोनेटर भी जब्त किए।।पुलिस अधीक्षक लक्ष्य विनोद शर्मा ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता करार दिया।। उनके अनुसार, “यह केवल हत्या की साजिश को नाकाम करने की बात नहीं है, बल्कि अवैध विस्फोटक आपूर्ति के नेटवर्क का पर्दाफाश भी है” सभी सात आरोपियों पर हत्या की साजिश, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1.विनय वर्मा, पिता गुपेन्द्र वर्मा, उम्र 20 वर्ष, निवासी कुसमी, थाना खैरागढ़, जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई,

2.परमेंश्वर वर्मा, पिता जीवन वर्मा, उम्र 25 वर्ष, निवासी चीचा, थाना लिटिया, जिला दुर्ग,

3.गोपाल वर्मा, पिता महा सिंग वर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी कुसमी, थाना खैरागढ़, जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई,

4.घासीराम वर्मा, पिता लक्ष्मणलाल वर्मा, उम्र 46 वर्ष, निवासी केसला, थाना खैरागढ़, जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई,

5.दिलीप धिमर पिता सुदामा धिमर उम्र 38 वर्ष, निवासी मात्रा, थाना नंदिनी नगर अहिवारा, जिला दुर्ग,

6.गोपाल खेलवार उर्फ गोपाल खेलवार, पिता संतोष खेलवार, निवासी पथरिया, थाना नंदिनी नगर अहिवारा, जिला दुर्ग,

7.खिलेश पिता प्रहलाद वर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी बाज़ार अतरिया, थाना खैरागढ़, जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई।‌


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.