रायपुर। आज रायपुर विधायक कॉलोनी स्थित निवास में गमगीन माहौल के बीच स्वर्गीय निखिल कश्यप को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर राज्य के कई वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और विशिष्ट जन उपस्थित रहे, जिन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल, कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय, प्रान्त संगठन मंत्री विद्या भारती डॉ देवनारायण साहू, विधायक रिकेश सेन, भारती बंधु, गौरीशंकर श्रीवास, दीनानाथ तथा आकाश माहेश्वरी विशेष रूप से शामिल हुए।
आज रायपुऱ विधायक कालोनी स्थित निवास में पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस जी, कैबिनेट मंत्री श्री दयालदास बघेल जी, कैबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन जी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय जी, प्रान्त संगठन मंत्री विद्या भारती डॉ देवनारायण साहू जी, विधायक श्री रिकेश सेन
सभी ने स्व. निखिल कश्यप के प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके निधन को असमय तथा दुखद बताया। उपस्थित जनों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि निखिल एक सहज, सरल और सामाजिक स्वभाव के युवा थे, जिनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। इस मौके पर कई गणमान्यजनों ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।