जगदलपुर। दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदावाड़ा में नदी में नहाने गए बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई, घटना कीजानकारी लगते ही नगर सेना की बचाव टीम पहुंची, जहां घंटों की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया।
दरभा थाना प्रभारी ने बताया कि छिंदावाड़ा निवासी मोटरू कश्यप 70 वर्ष घर से कुछ दूर स्थित नदी में नहाने के लिए गया हुआ था, जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया, इस दौरान बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई। बुजुर्ग जब अपने घर काफी देर तक नहीं पहुंचा तो परिजन उसे खोजते हुए नदी तक पहुंचे, जहां बुजुर्ग का कपड़ा देखा। सूचना पर नगर सेना की टीम पहुंची।