CG | Sun, 03 August 2025

No Ad Available

मोहित और गौरव का राष्ट्रीय योगासन खेल स्पर्धा में हुआ चयन

02 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 10 views
मोहित और गौरव का राष्ट्रीय योगासन खेल स्पर्धा में हुआ चयन


राजनांदगांव। रायगढ़ के ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में गत दिनांक 25 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता बालक वर्ग में नगर के प्रतिभावान और उभरते हुए खिलाड़ी मोहित सोनी और गौरव यादव ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमा कर राष्ट्रीय योगासन खेल स्पर्धा के लिए अपनी टिकट पक्की की। साथ ही खिलेश्वर साहू ने कांस्य पदक जीतकर नगर एवं जिले का नाम रौशन किया।

बता दें कि, मोहित सोनी और खिलेश्वर साहू नगर के योग प्रशिक्षक किशोर माहेश्वरी के मार्गदर्शन में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर योग की बारीकी सीख रहें हैं और उन्होंने उक्त स्पर्धा के लिए कड़ी मेहनत और बेहतर तैयारी भी की थी। इसी का नतीजा है कि, रायगढ़ के ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में आयोजित राज्य स्तरीय योगासन खेल स्पर्धा बालक वर्ग में मोहित सोनी ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फॉरवर्ड बैंड इंडिविजुअल इवेंट में स्वर्ण पदक, गौरव यादव ने ट्रेडिशनल सिंगल इवेंट और बैंक बैंड इंडिविजुअल दोनों में स्वर्ण, खिलेश्वर ने सुपाईन इंडिविजुअल इवेंट में कांस्य पदक और मोहित सोनी और खिलेश्वर साहू ने पुनः आर्टिस्टिक पेयर इवेंट में कांस्य पदक जीता।

इस जीत के साथ राजनांदगाँव की झोली में कुल 3 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक आए। यह पहला अवसर है जब राजनांदगाँव की झोली में एकसाथ तीन स्वर्ण पदक आए हों। अब मोहित और गौरव आगामी 11 सितंबर से 14 सितंबर को भिलाई शहर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय योगासन खेल स्पर्धा में अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार जनों, साथी खिलाड़ियों और ईष्ट मित्रों सहित जिला योगासन एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री हेमंत तिवारी और सचिव डोमेंद्र देवांगन ने इस ऐतिहासिक जीत की गर्मजोशी से बधाई दी।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp