रायपुर। राजधानी रायपुर में मोबाइल फोन स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना देवेंद्र नगर और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में मोबाइल छीनने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से कुल 5 नग मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जब्त किया गया है। जप्त मोबाइल व वाहन की कुल कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल छीनने की घटनाओं को अंजाम दिया था।
मामले की शुरुआत – दिनदहाड़े फोन स्नैचिंग की वारदात
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जुलाई 2025 को प्रार्थी बसंत कुमार ओगरे थाना देवेंद्र नगर पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई कि वह सुबह लगभग 11.30 बजे स्टेशन रोड जा रहा था। इसी दौरान जब वह वंडर किड्स प्ले स्कूल के पास खड़ा होकर मोबाइल फोन से अपने भाई से बात कर रहा था, तभी बाइक में सवार दो युवक उसके पीछे से आए और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भाग निकले। शिकायत के आधार पर थाना देवेंद्र नगर में अपराध क्रमांक 131/25, धारा 304, 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया और जांच शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
CCTV व मुखबिर की मदद से पकड़ाए आरोपी
अपराध की गंभीरता को देखते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना देवेंद्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध गतिविधियों का विश्लेषण किया। इसके साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। जांच के दौरान टीम को सूचना मिली कि इस वारदात में शामिल आरोपियों में एक युवक गुढ़ियारी क्षेत्र का निवासी है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रोहन क्षत्री (18 वर्ष) निवासी खालबाड़ा पेट्रोल पंप के पास थाना गुढ़ियारी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी करन सोना (18 वर्ष) निवासी बीएसयूपी कॉलोनी सड्डू, थाना विधानसभा के साथ मिलकर मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम देना स्वीकार कियाशहर के अन्य क्षेत्रों में भी दे चुके थे वारदात को अंजाम
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि वे केवल एक वारदात तक सीमित नहीं थे, बल्कि रायपुर के अन्य थाना क्षेत्रों में भी चार मोबाइल फोन स्नैचिंग की घटनाएं पहले ही कर चुके थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर उनके कब्जे से कुल पांच मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक दोपहिया वाहन जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये है।
गिरफ्तार आरोपी
रोहन क्षत्री पिता विशाल क्षत्री, उम्र 18 वर्ष, निवासी – खालबाड़ा पेट्रोल पंप के पास, थाना गुढ़ियारी, रायपुर।
करन सोना पिता दीगमन सोना, उम्र 18 वर्ष, निवासी – बीएसयूपी कॉलोनी, सड्डू, थाना विधानसभा, रायपुर।पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना देवेंद्र नगर के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र एसैया, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, प्र.आर. रविकांत पांडेय, खिलेश्वर राजपूत, आरक्षक प्रमोद बेहरा, कलेश्वर कश्यप, महेंद्र पाल साहू, राजकुमार देवांगन, विजय बंजारे तथा थाना देवेंद्र नगर से उनि. देवेन्द्र बंजारे की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में मोबाइल स्नैचिंग जैसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज, गश्त और सूचना तंत्र को मजबूत किया गया है। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे मोबाइल का उपयोग करते समय सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
।