CG | Sat, 30 August 2025

Ad

मंत्री रामविचार नेताम को बदनाम करने वाले गिरफ्तार, रायपुर पुलिस की कार्रवाई

02 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 24 views
मंत्री रामविचार नेताम को बदनाम करने वाले गिरफ्तार, रायपुर पुलिस की कार्रवाई


रायपुर।छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ फर्जी लेटर के जरिए PMO में शिकायत की गई है। आरोपियों ने करीब 80-90 जगह फर्जी लेटर पैड में शिकायत भेजकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। उन्होंने महाराष्ट्र के एक हिंदू संगठन के नेता के नाम का फर्जी लेटर पैड इस्तेमाल किया था।

बीजेपी नेताओं को जब इस फर्जीवाड़ा का पता चला, तो भाजपा नेता राहुल हरितवाल ने 1 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने दो-तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मामला राखी थाना क्षेत्र का है।

भाजपा नेता राहुल हरितवाल के शिकायत के अनुसार, 29 अप्रैल 2025 को डाक से प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति और अन्य संस्थानों को 80-90 शिकायतें भेजी गईं। यह शिकायत महाराष्ट्र की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संघचालक सुनील घनवट के फर्जी लेटरपैड और हस्ताक्षर के साथ भेजी गई थी। जब राहुल हरितवाल ने इन शिकायतों की सच्चाई जानने के लिए सुनील घनवट से संपर्क किया, तो उन्होंने ऐसी कोई भी शिकायत देने की बात से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने पुणे पुलिस में इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp