सीपत (बिलासपुर)। खुटाघाट जलाशय से नहरों में छोड़े गए पानी का बहाव कम होने के कारण सीपत क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। इससे निस्तारी (स्थानीय उपयोग) के लिए फसल तैयार कर रहे किसानों में चिंता बढ़ गई थी। किसानों ने सरपंचों के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को आवेदन देने की योजना बनाई थी।
किसानों की यह समस्या जब भारतीय जनता पार्टी सीपत मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा के संज्ञान में आई तो उन्होंने तत्काल पहल की।
अधिकारियों से बात कर बढ़वाया जलस्तर
मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने किसानों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों से फोन पर बात की और नहर में छोड़े गए पानी के स्तर को बढ़ाने के लिए कहा। शर्मा की पहल पर, देर रात से नहरों में ज्यादा पानी छोड़ा गया, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए राहत मिली है।
दीपक शर्मा ने किसानों से अपील की है कि वे अगले दो तीन दिन में अपनी खेतों तक पानी ले जाना सुनिश्चित कर लें, क्योंकि 30 तारीख तक नहर को बंद कर दिया जाएगा। अब पानी का बहाव बढ़ने से किसानों की फसल को पर्याप्त सिंचाई मिलने की उम्मी
द है।