Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने अपने मन की बात कार्यक्रम के 127वें एपिसोड में बीएसएफ और सीआरपीएफ में देशी कुत्तों की बढ़ती संख्या की सराहना की। प्रधानमंत्री ने बीएसएफ की मुधोल हाउंड नस्ल की रिया नामक कुतिया का ज़िक्र किया, जिसने अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट 2024 में इतिहास रच दिया – ट्रैकर ट्रेड में सर्वश्रेष्ठ और मीट का सर्वश्रेष्ठ कुत्ता जीतने वाली पहली भारतीय नस्ल बन गई।
31 अक्टूबर को एकतादिवस परेड में बीएसएफ के स्वदेशी श्वान दस्ते (K9s) का एक विशेष दस्ता प्रदर्शित होगा – जो अनुशासन, चपलता और देशी नस्लों में भारत के बढ़ते आत्मविश्वास को प्रदर्शित करेगा।